कारोबार

एम्सटर्डम जा रही प्लेन तकनीकी खराबी के चलते मॉस्को लौटी

ByNI Business Desk,
Share
एम्सटर्डम जा रही प्लेन तकनीकी खराबी के चलते मॉस्को लौटी
मॉस्को। एम्सर्टम जा रहा एक यात्री विमान रेडियो संचार प्रणाली संबंधी आंशिक खराबी की वजह से सुरक्षित रूप से मॉस्को के शेरमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौट आया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंपनी के प्रवक्ता मिखाइल डेमिन के हवाले से बताया कि उड़ान भरने वाली फ्लाइट एसयू2694 को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद पायलट द्वारा दिक्कत की सूचना देने के बाद यू-टर्न लेना पड़ा। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, एयरबस ए320 यात्री विमान ने ट्वेर क्षेत्र पर लगभग 8,000 मीटर की ऊंचाई पर टेकऑफ के 20 मिनट बाद दिक्कत होने की जानाकरी दी। डेमिन ने तब कहा कि पायलट ने रेडियो संचार प्रणाली की आंशिक खराबी के बारे में एक संदेश भेजा था और हवाईअड्डे पर वापस लौटने का फैसला किया। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल का जीवन और स्वास्थ्य खतरे में नहीं था।
Published

और पढ़ें