Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रसोई गैस सिलिंडर में सौ रुपए की कमी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत में सौ रुपए प्रति सिलिंडर की कमी करने का ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए कनेक्शन पर प्रति सिलिंडर तीन सौ रुपए की सब्सिडी को एक साल तक के लिए बढ़ाने की घोषणा के एक दिन बाद ही घरेलू रसोई गैस के सिलिंडर के दाम में कटौती की गई है। इस घोषणा के बाद 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 903 से घट कर 803 रुपए हो जाएगी।

कीमत में कटौती की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में दो सौ रुपए की कटौती की थी। तब दिल्ली में कीमत 1,103 रुपए से घट कर 903 रुपए हो गई थी।

Exit mobile version