कारोबार

जीडीपी में 15 फीसदी तक गिरावट संभव

ByNI Business Desk,
Share
जीडीपी में 15 फीसदी तक गिरावट संभव
नई दिल्ली। दुनिया की रेटिंग एजेंसिय़ों ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अपने पुराने अनुमानों में संशोधन शुरू कर दिया है। पहली तिमाही में जीडीपी में करीब 24 फीसदी की गिरावट का आंकड़ा आने के बाद दुनिया की कई बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारत की विकास दर को लेकर अपने पुराने अनुमानों में संशोधन किया है। इनके मुताबिक इस वित्त वर्ष में भारत की विकास दर में 15 फीसदी तक गिरावट हो सकती है। इंडिया रेटिंग, गोल्डमैन सैश और फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने अनुमान जाहिर किए हैं। गोल्डमैन सैश के मुताबिक 2020-21 में भारत की विकास दर में 14.8 फीसदी की भारी गिरावट का अनुमान है। इससे पहले एजेंसी ने 11.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। गोल्डमैन सैश का कैलेंडर ईयर 2020 में 11.1 फीसदी की गिरावट का अनुमान है, जबकि इससे पहले उसका अनुमान 9.6 फीसदी का था। फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की बड़ी गिरावट का अनुमान लगाया है।  रेटिंग एजेंसी ने पहले चालू वित्त वर्ष में पांच फीसदी की गिरावट का अनुमान जाहिर किया था। पर मंगलवार को उसने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर माइनस 10.5 फीसदी कर दिया। फिच ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में टुकड़ों में लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हालांकि, फिच का मानना है कि अर्थव्यवस्था अब खुल रही है, जिससे जुलाई-सितंबर की तिमाही में इसमें बहुत अच्छा देखने को मिल सकता है।  इसके साथ ही उसने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार सुस्त और असमान रहेगी। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अपने सितंबर के अपडेट में फिच ने कहा कि सबसे अधिक मंदी भारत, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों में देखने को मिल रही है। भारत की घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने भी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी में विकास के अनुमान को घटाया है। एजेंसी ने अब जीडीपी की विकास दर  में 11.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है। इससे पहले एजेंसी ने विकास दर में 5.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था।
Published

और पढ़ें