कारोबार

इंस्टाग्राम रीडिजाइन लॉन्च करने की तैयारी में

ByNI Business Desk,
Share
इंस्टाग्राम रीडिजाइन लॉन्च करने की तैयारी में
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक बड़ा रीडिजाइन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे पसंदीदा स्टोरीज को एक जगह देखने में आसानी होगी। एडवीक में मार्केटिंग और सोशल मीडिया मैनेजर जूलियन गम्बोआ ने हाल ही में ट्विटर पर नए लेआउट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और लिखा, "आपने इंस्टाग्राम स्टोरीज की दो पंक्तियों के बारे में सुना है .. अब सभी स्टोरीज देखने के लिए तैयार हो जाएं। उनके पोस्ट को देखने से संकेत मिल रहा है कि इंस्टाग्राम स्क्रीन के ऊपर अब स्टोरीज की दो लाइनें दिखेंगी। इसके अलावा, स्क्रीन टॉप पर 'सी ऑल स्टोरीज' टैब का ऑप्सन होगा, जिसपर क्लिक करने से यूजर्स नए टैब में प्रवेश करेंगे, जिसमें सभी दोस्तों की स्टोरीज एक ग्रिड में दिखेगी। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपने मूल दोस्त के संपर्क में रह सकते हैं और अच्छी क्वालिटी में वीडियो या चैट कर सकते हैं। इसमें स्माल सर्कल फ्रेंड्स का भी ऑप्शन होगा। नया फीचर लाइव कैप्शन में अपने आप ही ऑडियो को वीडियो में कनवर्ट कर देगा। वीडियो नोट सुविधा भी थ्रेड यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि उनके दोस्त वास्तव में जो कह रहे हैं उसको सुनें और स्पष्ट रूप से जवाब दें।
Published

और पढ़ें