कारोबार

रैडिको खेतान का मुनाफा 7.4 प्रतिशत बढ़ा

ByNI Business Desk,
Share
रैडिको खेतान का मुनाफा 7.4 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी डिस्टेलरी रैडिको खेतान लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2019 में समाप्त तीसरी तिमाही में 55.47 करोड़ रुपए का समग्र आय अर्जित की जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में अर्जित 51.65 करोड़ रुपए की आय की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने निदेशक मंडल की गुरूवार को हुई बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा परिणाम में कहा कि इस तिमाही में उसका कुल राजस्व 647.93 करोड़ रुपए रहा जो वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में यह 552.93 करोड़ रुपए की तुलना में 17.2 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ललित खेतान ने कहा कि उनकी कंपनी ने इस तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उत्पादन में बढोतारी होने और नए उत्पादों की पेशकश से राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़ा है।
Published

और पढ़ें