कारोबार

रसोई गैस सिलिडंर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

ByNI Business Desk,
Share
रसोई गैस सिलिडंर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
नई दिल्ली। पेट्रोलियम उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली कंपनियां सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं। उन्होंने रसोई गैस के सिलिंडर की कीमतों में भी भारी इजाफा किया है। मंगलवार को बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के सिलिंडर की कीमत में एक बार में 50 रुपए प्रति सिलिंडर का इजाफा किया है। दिसंबर महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी है। दिसंबर के पहले 15 दिन में इस सिलिंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक दिसंबर क  इसकी कीमत में 55 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने पांच किले के सिलिंडर की कीमत 18 रुपए बढ़ाई है। वहीं 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत में 36.50 रुपए का इजाफा किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक दिसंबर को भी इनकी कीमत में इजाफा किया था। बहरहाल, मंगलवार को हुए इजाफे के बाद दिल्ली में 14 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 694 रुपए पहुंच गई है। मुंबई में भी सिलिंडर की कीमत इतनी ही है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत साढ़े 12 सौ रुपए से ज्यादा हो गई है।
Published

और पढ़ें