कारोबार

रिजर्व बैंक प्रायोगिक तौर पर शुरू करेगी डिजिटल मुद्रा

ByNI Desk,
Share
रिजर्व बैंक प्रायोगिक तौर पर शुरू करेगी डिजिटल मुद्रा
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) शीघ्र ही विशिष्ट उपयोग के मामलों के लिए डिजिटल रुपए ( ई-रुपए) की प्रायोगिक रूप से शुरुआत करेगा। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने भारत (India) के लिए केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) पर एक अवधारणा नोट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जैसे-जैसे इस तरह की प्रायोगिक शुरुआत की सीमा और दायरा बढ़ता है, रिजर्व बैंक समय-समय पर ई रुपए की विशेषताओं और लाभों के बारे में सूचित करेगा। इस अवधारणा नोट को जारी करने का उद्देश्य सामान्य रूप से सीबीडीसी (CBDC) और विशेष रूप से डिजिटल रुपए (Digital Rupee) (ई-रुपए) की योजनाबद्ध विशेषताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। यह भारत में सीबीडीसी (CBDC) जारी करने के उद्देश्यों, विकल्पों, लाभों और जोखिमों की व्याख्या करता है। यह नोट सीबीडीसी की शुरूआत के प्रति रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के दृष्टिकोण को दर्शाने का भी प्रयास करता है। अवधारणा नोट में प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपए के संभावित उपयोग, जारी करने का तंत्र आदि जैसे प्रमुख विषयों पर भी चर्चा की गई है। यह बैंकिंग प्रणाली, मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता पर सीबीडीसी की शुरूआत के तात्पर्य की जांच करता है और गोपनीयता के मुद्दों का विश्लेषण करता है। (वार्ता)
Published

और पढ़ें