मुंबई। आटो मोबाइल कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने शुक्रवार को अपने उच्च प्रबंधन में बड़ा फेरबदल करते हुए आनंद महिन्द्रा को गैर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कंपनी की तरफ से आज जारी बयान के अनुसार 64 वर्षीय आनंद महिन्द्रा की नयी नियुक्ति अगले वर्ष एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
पवन कुमार गोयनका को फिर से प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार उन्हें एक वर्ष के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। श्री गोयनका की सीईओ की जिम्मेदारी का एक वर्ष का कार्यकाल भी अगले वर्ष एक अप्रैल से ही शुरू होगा।
गोयनका अपना कार्यकाल पूरा करके एक अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। कंपनी ने अनीश शाह को उनकी जगह प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया है और उनकी नयी जिम्मेदारी दो अप्रैल 2021 से शुरु होगी। शाह कंपनी के साथ उप प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में शामिल होंगे। शाह को यह जिम्मेदारी मौजूदा सीएफओ वी एस पार्थसारथी की जगह मिलेगी।
पार्थसारथी को मोबिलिटी सेवाएं क्षेत्र का प्रमुख बनाया गया है।