कारोबार

आरआईएल एनसीडी के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

ByNI Business Desk,
Share
आरआईएल एनसीडी के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने ऋण बाजार में उपलब्ध सस्ते कोषों का लाभ उठाने के लिए लक्षित लंबी अवधि के रेपो परिचालन मार्ग से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। यह धनराशि एनसीडी बिक्री के जरिए जुटाई जाएगी और इसका इस्तेमाल मौजूदा महंगे ऋणों की अदायगी के लिए किया जाएगा। रिलायंस सर्वाधिक नकदी संपन्न कंपनी है, लेकिन उस पर कर्ज भी बहुत अधिक है, जो मार्च 2020 1.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि वह 16 अप्रैल को 9,000 करोड़ रुपये का गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) निर्गम ला रही है और इस प्रक्रिया से मिली धनराशि का इस्तेमाल मौजूद रुपया ऋण की अदायगी में किया जाएगा।
Published

और पढ़ें