मुंबई। मजबूत डॉलर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव के बीच अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपए में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और अंतत: वह पिछले दिवस के 73.19 रुपए प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। भारतीय मुद्रा तीन दिन में 158 पैंसे (दो फीसद से अधिक) टूट चुकी है। पिछले दिवस यह 43 पैसे लुढ़ककर 73.19 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी जो आठ महीने का निचला स्तर है। शेयर बाजार की शुरुआती तेजी के दम पर रुपया नौ पैसे की बढ़त में 73.10 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और 72.91 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक आज 0.3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब दो प्रतिशत की तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से 52.44 करोड़ डॉलर निकालने से रुपया दबाव में रहा और एक समय 73.64 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। हालांकि बैंकों में माध्यम से रिजर्व बैंक के डॉलर खरीदने से एक बार फिर इसने वापसी की और 73.19 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।