कारोबार

शुरुआती कारोबार में रुपया गिरा

ByNI Business Desk,
Share
शुरुआती कारोबार में रुपया गिरा
मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 71 पर खुला। इसकी प्रमुख वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों का नरम रुख के साथ खुलना है। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 70.98 पर खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट देखी गयी। पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह सात पैसे गिरकर 71 रुपये प्रति डॉलर पर खुल रहा है।बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.93 पर बंद हुआ था।मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रुपये में शुरुआती बढ़त देखी गयी। लेकिन अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण का व्यापार समझौता होने के बावजूद बहुत सी अनिश्चिताएं बनी हुई हैं जिससे दोनों के बीच किसी समग्र व्यापार समझौते पर पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है।इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा और विदेशी निवेशकों की निकासी से भी रुपया प्रभावित हआ है। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखा गया है।ब्रेंट कच्चा तेल 0.03 प्रतिशत गिरकर 64.60 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।इस बीच आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 395.24 करोड़ रुपये की बिकवाली की।सुबह के कारोबार में 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.62 प्रतिशत चल रहा है।
Published

और पढ़ें