कारोबार

रुपया 17 पैसे टूटा

ByNI Business Desk,
Share
रुपया 17 पैसे टूटा
मुंबई। शेयर बाजार में रही तेजी के बीच वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी के कारण बने दबाव में रुपया आज लगातार दूसरे दिन 76रुपये प्रति डॉलर के निचे बना रहा। इस दौरान आज रुपया 17 पैसे फिसलकर 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज 14 पैसे की मजबूती लेकर 75.89 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शेयर बाजार की तेजी के बल पर यह 75.77 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी के कारण दबाव बना जिससे यह 76.27 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस की तुलनामें 17 पैसे फिसलकर 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
Published

और पढ़ें