कारोबार

रुपया 6 पैसे टूटा

ByNI Business Desk,
Share
रुपया 6 पैसे टूटा
मुंबई। विदेशी निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से पैसा निकालने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा लगातार तीसरे दिन कमजोर पड़ी है। गत दिवस यह नौ पैसे लुढ़ककर 71.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह तीन पैसे फिसलकर 71.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 71.12 रुपये और निचला स्तर 71.24 रुपये प्रति डॉलर रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में छह पैसे कमजोर होकर 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 06 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूँजी बाजार से पैसा निकालने के कारण रुपये पर दबाव रहा। एफपीआई ने आज 38.36 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की।
Published

और पढ़ें