कारोबार

रुपया 24 पैसे लुढ़का

ByNI Business Desk,
Share
रुपया 24 पैसे लुढ़का
मुंबई। सेंसेक्स में भारी गिरावट और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया 24 पैसे लुढ़ककर 73.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर तीन पैसे सुधरकर 73.56 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह 18 पैसे की गिरावट में 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर रुपया 73.81 रुपये और 73.63 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में यह 24 पैसे की गिरावट में 73.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ जिससे रुपया दबाव में आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में तीन फीसदी की गिरावट ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बनाया। हालाँकि कच्चे तेल के साढ़े पाँच प्रतिशत लुढ़कने के कारण रुपये की गिरावट कुछ हद तक सीमित रही।  
Published

और पढ़ें