कारोबार

कच्चे तेल में तेजी से रुपया 13 पैसे टूटा

ByNI Business Desk,
Share
कच्चे तेल में तेजी से रुपया 13 पैसे टूटा
मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण विदेशों में कच्चे तेल में रही तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ और 13 पैसे टूटकर 71.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तीन दिन में भारतीय मुद्रा 71 पैसे यानी करीब एक प्रतिशत टूट चुकी है। सोमवार को आरंभ से ही इस पर दबाव रहा और यह 23 पैसे की गिरावट में 72.03 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। कच्चे तेल में रही तेजी के कारण तेल आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ गयी। इससे एक समय भारतीय मुद्रा 72.11 रुपए प्रति डॉलर तक टूट गयी। दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 0.30 प्रतिशत लुढ़कने से रुपए ने थोड़ी वापसी की और यह 71.93 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंचकर उसी स्तर पर बंद हुआ। यह रुपए का 14 नवंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। कच्चा तेल सोमवार को डेढ़ फीसदी महंगा होकर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया।
Published

और पढ़ें