मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी के बीच अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज तीन पैंसे की मजबूती के साथ 74.90 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर स्थिर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर एक पैंसा चढ़कर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। शुरुआत में रुपये पर हल्का दबाव रहा और यह तीन पैंसे फिसलकर 94.96 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रुपये पर दबाव रहा। घरेलू शेयर बाजार से समर्थन पाकर यह हालांकि 74.86 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। अंत में यह गत दिवस की तुलना में तीन पैंसे की मजबूती के साथ 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।