मुंबई। विश्व बाजार के नकारात्मक रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर धातु, रियल्टी, ऑटो और आईटी समेत उन्नीस समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार (Stock Market) में भूचाल आ गया और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी की पिछले लगातार पांच दिन की तेजी थम गई।
BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ पांच दिन के बाद 81 हजार अंक के स्तर के नीचे 80,981.95 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 293.20 अंक टूटकर 25 हजार अंक के शिखर से लुढ़ककर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ। साथ ही बीएसई का मिडकैप 1.19 प्रतिशत कमजोर होकर 47,675.23 अंक और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत गिरकर 54,629.29 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4033 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2212 में गिरावट जबकि 1705 में तेजी रही वहीं 116 में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 42 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष आठ में लिवाली हुई। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अचानक बुरा दौर, जिसका असर आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में तेजी से गिरावट के साथ 46.6 पर आने से दिखाई देता है।