कारोबार

सेंसेक्स 48 हजार के पार, निफ्टी भी नये शिखर पर

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 48 हजार के पार, निफ्टी भी नये शिखर पर
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार नवें दिन मजबूती रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 48 हजार अंक के पार पहुँच गया। चौतरफा लिवाली के बीच सेंसेक्स 307.82 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 48,176.80 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.40 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,132.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में 21 दिसंबर के बाद से लगातार तेजी का क्रम बना हुआ है। इस दौरान नौ कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 2,622.84 अंक यानी 5.76 प्रतिशत और निफ्टी 804.05 अंक यानी 6.04 प्रतिशत चढ़ चुका है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप आज 1.42 प्रतिशत चढ़कर 18,421.52 अंक पर और स्मॉलकैप 1.37 प्रतिशत की बढ़त में 18,510.83 अंक पर बंद हुआ। देश में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राइ रन शुरू होने की घोषणा से निवेशक अर्थव्यवस्था के जल्द पटरी पर लौटने को लेकर आशांवित हैं। साथ ही विदेशों में नववर्ष के अवकाश के बाद पहली बार बाजार खुलने पर लौटी तेजी से भी निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। धातु, आईटी, टेक, तेल एवं गैस, दूरसंचार, स्वास्थ्य और एफएमसीजी कंपनियों ने बाजार की बढ़त में सर्वाधिक योगदान दिया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा। टीसीएस में भी पौने चार फीसदी की तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर तीन फीसदी, टेक महिंद्रा का ढाई फीसदी और इंफोसिस तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर दो फीसदी से अधिक चढ़े। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब डेढ़ फीसदी टूट गया। विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार हरे निशान में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.89 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.86 प्रतिशत की तेजी में रहा। हालाँकि जापान का निक्की 0.68 फीसदी लुढ़क गया।
Published

और पढ़ें