कारोबार

सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का और निफ्टी 41 अंक फिसला

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का और निफ्टी 41 अंक फिसला
मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार चार दिन की बढ़त खो दी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.82 अंक लुढ़ककर 40,558.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.20 अंक फिसलकर 11.896.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरुआज आज कमजोर रही और यह गिरावट में 40,531.31 अंक पर खुला। कोरोबार के दौरान 40,721.57 अंक के दिवस के उच्चतम और 40,309.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत फिसलकर 40,558.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां लाल निशान में रहीं जबकि 11 कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी गिरावट 11,890.00 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,939.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,823.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस क तुलना में 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 11,896.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियां हरे निशान में और 28 लाल निशान में रहीं। एनटीपीसी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की आज सबसे कमाऊ कंपनी रही। सेंसेक्स में इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस , एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों के दाम में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, इंडियन ऑयल और बजाज फाइनेंस के शेयरों के दाम सर्वाधिक बढ़त में रहे।
Published

और पढ़ें