कारोबार

सेंसेक्स 127 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 127 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच ऑटो,उपभोक्ता उत्पाद और बिजली क्षेत्र की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 127.01 अंक की तेजी में 40,685.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.90 अंक की बढ़त में 11,930.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज पूरे दिन कारोबारी धारणा मजबूत बनी रही। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक त्योहारी मौसम में वाहनों की बुकिंग अच्छी है और उपोभोक्ता उत्पादों की बिक्री भी बाजार के अनुकूल है। इससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। इसके अलावा विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण भी निवेशकों का उत्साह बना रहा। सेंसेक्स कल की गिरावट से उबरता हुआ आज बढ़त में 40,728.39 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 40,811.12 अंक के दिवस के उच्चतम और 40,590.90 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.31 प्रतिशत की बढ़त में 40,685.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां हरे निशान में रहीं और 11 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त में 11,957.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,974.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,908.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.28 प्रतिशत की तेजी में 11,930.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियां तेजी में और 21 गिरावट में रहीं।
Published

और पढ़ें