कारोबार

सेंसेक्स 300 अंक , निफ्टी 100 अंक उछला

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 300 अंक , निफ्टी 100 अंक उछला
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। तेजी के कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी मे भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 320.47 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 38,361.04 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.45 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 11,308.50 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.85 अंकों की तेजी के साथ 38,168.42 पर खुला और 38,379.54 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,163.71 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 56.20 अंकों की तेजी के साथ 11,270.25 पर खुला और 11,316 तक चढ़ा, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,261.10 रहा। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था। खासतौर से हेल्थेकेयर सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त लिवाली रही। देश की तकरीबन 100 कंपनियां सोमवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।
Published

और पढ़ें