कारोबार

सेंसेक्स 650 अंक उछला, 9300 के उपर निफ्टी

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 650 अंक उछला, 9300 के उपर निफ्टी
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 650 अंक उछला और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9300 के उपर बना हुआ था। सुबह 9.53 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 551.54 अंकों यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 31878.76 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 162.60 अंकों यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 9317 पर बना हुआ था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 331.82 अंकों की बढ़त के साथ 31659.04 पर खुला और 31977.82 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 105.30 अंकों की तेजी के साथ 9259.70 पर खुला और 9345.65 तक उछला। भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में सोमवार को अन्य एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से जोरदार लिवाली देखने को मिली जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनी हुई थी।
Published

और पढ़ें