कारोबार

कोरोना का कहर : 2919 अंक टूटा सेंसेक्स

ByNI Business Desk,
Share
कोरोना का कहर : 2919 अंक टूटा सेंसेक्स
मुंबई। कोरोना के कहर से गुरुवार को फिर दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मच गया जिससे दलाल स्ट्रीट भी लहूलुहान रहा। सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 2,919 अंक लुढ़ककर 32,778 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 868 अंक टूटकर 9,590 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 3,200 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 950 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस के गहराते प्रकोप के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों से निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को विश्वव्यापी महामारी के रूप में घोषित करने और अमेरिका द्वारा यूरोप की यात्रा करने पर रोक लगाने की घोषणा करने के बाद वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 2,919.26 अंकों यानी 8.18 फीसदी की गिरावट के साथ 32,778.14 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,224.90 अंकों की गिरावट के साथ 34,472.50 पर खुला और 32,493.10 तक लुढ़का। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 868.25 अंकों यानी 8.30 फीसदी की गिरावट के साथ 9,590.15 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र से 418.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,039.95 पर खुला और 10,040.75 तक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 9,508 पर आ गया। बीएसई मिड-कैप सूचकांक 1,052.78 अंकों यानी 7.84 फीसदी की गिरावट के साथ 12,380.36 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 1,110.26 अंकों यानी 8.72 फीसदी की गिरावट के साथ 11,614.89 पर रहा। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जिनमें से सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (13.23 फीसदी), ओएनजीसी (12.63 फीसदी), एक्सिस बैंक (12.27 फीसदी), आईटीसी (11.07 फीसदी) और बजाज ऑटो (9.79 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल एवं गैस (9.82 फीसदी), रियल्टी (9.50 फीसदी), धातु (9.39 फीसदी), बैंक इंडेक्स (9.38 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (9.19 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 2,895 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से महज 274 शेयरों में बढ़त रही जबकि 2,485 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 136 शेयर सपाट बंद हुए। भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली चालू महीने मार्च में अब तक 20,800 करोड़ रुपये से अधिक रही है।
Published

और पढ़ें