Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक टूटा

Share Market :- शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को दोपहर के कारोबार में 1,600 अंक से अधिक गिर गया। सेंसेक्स 2.2 फीसदी या 1,628 अंक नीचे 71,500.76 अंक पर है। निजी क्षेत्र के बैंक और मेटल ने बाजार में कहर बरपाया। बाजार बुधवार सुबह से ही लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बुधवार को निजी क्षेत्र के बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक 8 फीसदी से ज्यादा नीचे है, कोटक महिंद्रा 3 फीसदी, एक्सिस बैंक 3 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी नीचे है।

टाटा स्टील में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 2 फीसदी से ज्यादा नीचे है। एलारा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि एचडीएफसी बैंक का 163.7 अरब रुपये का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभमोटे तौर पर मुख्य लाभप्रदता की उम्मीदों से कम है। (आईएएनएस)

Exit mobile version