Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शेयर बाजार गिरा

मुंबई। हर साल बजट के आकलन का एक पैमाना शेयर बाजार में होने वाला उतार-चढ़ाव भी होता है। इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया तो शेयर बाजार ने ऐसा लग रहा है कि उसे एप्रूव नहीं किया है। उनके बजट भाषण के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव चलता रहा। लेकिन बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में लगातार गिरावट हुई और बाजार एक सौ अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बजट भाषण के दौरान एक समय बीएसई का संवेदी सूचकांक 72 हजार के ऊपर चला गया था कि लेकिन अंत में बीएसई का संवेदी सूचकांक 106 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 28 अंक की गिरावट रही, ये 21,697.45 के स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में से सिर्फ नौ में तेजी रही, जबकि 21 में गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट पेटीएम के शेयर में देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर में गुरुवार को करीब 20 फीसदी की गिरावट हुई।

Exit mobile version