कारोबार

शेयर बाजार में अगले सप्ताह भी तेजी की संभावना

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में अगले सप्ताह भी तेजी की संभावना
मुंबई। वैश्विक घटनाक्रम के साथ ही घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने और अर्थव्यवस्था के तेजी से पटर पर लौटते हुये चाैथी तिमाही में सकारात्मक बढोतरी होने के रिजर्व बैंक के अनुमान से बीते सप्ताह तेजी रही और अगले सप्ताह भी तेजी बने रहने की संभावना जतायी गयी है। समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 4.68 प्रतिशत अर्थात 1812.44 अंक बढ़कर 40509.49 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.36 प्रतिशत अर्थात 497.25 अंक चढ़कर 11914.20 अंक पर टिका। बीते सप्ताह पांचों दिन शेयर बाजार में तेजी रही। कंपनियों विशेषकर आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम का असर भी बाजार दिखा और तेजी को बनाये रखने में काफी मदद किया। इस अवधि में जहां दिग्गज कंपनियों में जबदस्त तेजी रही वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। इसके कारण बीएसई का मिडकैप 0.32 प्रतिशत अर्थात 47.7 प्रतिशत गिरकर 14765.55 अंक पर रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत अर्थात 4.23 अंक उतरकर 14966.21 अंक पर रहा। विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक के विकास अनुमान का बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है। अंतिम तिमाही में अर्थव्यवस्था के सकारात्मक जोन में आ जाने के अनुमान का बाजार पर अगले सप्ताह भी असर बना रह सकता है। हालांकि अब तक वैश्विक घटनाक्रम और काेरोना वायरस के संक्रमण में वैश्विक स्तर पर आ रही शिथिलता का भी बाजार पर असर दिख सका है।  
Published

और पढ़ें