कारोबार

सेंसेक्स 163 अंक ऊपर

ByNI Business Desk,
Share
सेंसेक्स 163 अंक ऊपर
मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.37 अंकों की तेजी के साथ 41,306.03 पर और निफ्टी 48.80 अंकों की तेजी के साथ 12,137.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.47 अंकों की तेजी के साथ 41,209.13 पर खुला और 163.37 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 41,306.03 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,405.43 के ऊपरी स्तर और 41,113.11 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.78 अंकों की तेजी के साथ 15,834.95 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.47 अंकों की तेजी के साथ 14,729.98 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.85 अंकों की तेजी के साथ 12,120.00 पर खुला और 48.80 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 12,137.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,160.60 के ऊपरी व 12,084.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.93 फीसदी), वित्त (1.21 फीसदी), यूटीलीटिज (1.05 फीसदी), तेल एवं गैस (0.96 फीसदी) व बैंकिंग (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.10 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.33फीसदी), रियल्टी (0.29फीसदी)।
Published

और पढ़ें