कारोबार

दालों में नरमी, खाद्य तेल मिश्रित

ByNI Business Desk,
Share
दालों में नरमी, खाद्य तेल मिश्रित
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें उतार-चढ़ाव देखा गया। तेलों के साथ दालों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि गेहूँ महंगा हो गया और चीनी में नरमी रही। तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव बढ़ गये। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा 81 रिंगिट चढ़कर 2,170 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.09 सेंट की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 26.67 सेंट प्रति पौंड बोला गया। ग्राहकी आने से मूँगफली तेल की कीमत में 366 रुपये प्रति क्विंटल की साप्ताहिक तेजी रही। वहीं, सोया तेल 512 रुपये और वनस्पति 147 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,623 रुपये, मूंगफली तेल 15,751 रुपये, सूरजमुखी 10,623 रुपये, सोया रिफाइंड 9,744 रुपये, पाम ऑयल 9,158 रुपये, वनस्पति 9,963 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
Published

और पढ़ें