कारोबार

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 34 हजार के पार

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 34 हजार के पार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का क्रम आज भी जारी रहा और बीएसई का सेंसेक्स 34 हजार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 हजार के पार पहुँच गया। लॉकडाउन में छूट के कारण निवेश धारणा मजबूत बने रहने से सेंसेक्स 359.88 अंक की तेजी के साथ 34,185.41 अंक पर खुला और कुछ ही देर में करीब छह सौ अंक की बढ़त बनाता हुआ 34,422.71 अंक पर पहुँच गया। निफ्टी भी 129.20 अंक की तेजी के साथ 10,108.30 अंक पर खुला और 180 अंक चढ़ता हुआ 10,159.35 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों में सबसे अधिक तेजी रही जबकि आईटी और टेक समूहों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर साढ़े पाँच प्रतिशत से अधिक की तेजी में हैं। एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चार फीसदी चढ़े। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 419.46 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,244.99 अंक पर और निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,107 अंक पर था।
Published

और पढ़ें