राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 667 अंक फिसला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के कारण बाजार के ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 667 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 74,502 अंक और निफ्टी 183 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 22,704 अंक पर बंद हुआ है। बैंकिंग इंडेक्स (Banking Index) निफ्टी बैंक में भी एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है और यह 640 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 48,501 अंक पर बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Smallcap Stocks) का प्रदर्शन लार्जकैप के मुकाबले काफी अच्छा रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 169 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 52,125 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 16,886 अंक पर बंद हुआ है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, फिन सर्विस, रियल्टी, निजी बैंक और एनर्जी इंडेक्स (Energy Index) पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। वहीं, फार्मा और मेटल इंडेक्स ही बढ़कर बंद हुए हैं। बाजार उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 24.17 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं। पावर ग्रिड, सनफार्मा, नेस्ले, आईटीसी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में व्यक्तिगत खपत और खर्चों का आंकड़ा आने से पहले निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और जापान में महंगाई बढ़ी है, जिसने निवेशकों की फेड द्वारा ब्याज दर (Interest Rate) कम होने की संभावना पर पानी फेरा है। इस सभी कारणों के चलते भारतीय बाजार में बिकवाली हुई है।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के जुड़े बिना भारत ने न्यूयॉर्क में शुरू किया अभ्यास

शाहरुख को मुथूट पप्पाचन ग्रुप ने ब्रांड एंबेसडर बनाया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें