कारोबार

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घेरलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी , मारूति सुजुकी और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 82.03 अंक गिरकर 40281.20 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.20 अंक उतरकर 11813.20 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत फिसलकर 15376.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 14448.01 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें एनर्जी 1.64 प्रतिशत, तेल एंव गैस 1.19 प्रतिशत, हेल्थकेयर 1.18 प्रतिशत, सीडी 1.12 प्रतिशत और ऑटो 0.89 प्रतिशत शामिल है। इसी तरह से बढ़त में रहने वालों में रियलटी 1.04 प्रतिशत, टेक 0.67 प्रतिशत और आईटी 0.58 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2616 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1477 गिरावट में और 959 बढ़त में रहे जबकि 180 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक बाजार में भी अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.99 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.34 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.18 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
Published

और पढ़ें