कारोबार

शेयर बाजार और रुपया गिरा

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार और रुपया गिरा
मुंबई। अमेरिका और ईरान में शुरू हुई जंग का असर भारत सहित समूचे एशिया के बाजारों में देखने को मिला है। शुक्रवार को किए गए अमेरिकी हमले के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार में सोमवार को करीब आठ सौ अंकों की भारी गिरावट हुई और शेयर बाजार में निवेशकों के तीन लाख 36 हजार करोड़ रुपए डूब गए। पश्चिम एशिया में बढ़ते संकट की वजह से तेल के दामों में अचानक बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार के कारोबार में रुपया भी गिरा और डॉलर की कीमत फिर से 72 रुपए से ज्यादा हो गई। गौरतलब है कि अमेरिका ने ड्रोन हमले में शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को मार डाला था। उसके बाद दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। ईरान ने इसका बदला लेने की बात कही है तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। इस तनाव की वजह से सोमवार को कच्चे तेल का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया। पश्चिम एशिया में तनाव और अन्य कारणों से शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के संवेदी सूचकांक में 787 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भी दो सौ अंक से ज्यादा की गिरावट हुई। शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने में निवेश बढ़ गया। सोना 720 रुपए की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 41,730 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में भारतीय मुद्रा 24 पैसे टूट कर 72.04 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। भारत के अलावा एशिया के बाकी सभी बाजारों जैसे शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में भी शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
Published

और पढ़ें