कारोबार

आर्थिक पैकेज की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

ByNI Business Desk,
Share
आर्थिक पैकेज की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार सोमवार की ऐतिहासिक गिरावट के बाद आज बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,674.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,801.05 अंक पर पहुँच गया। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में शुरुआती तेजी रही। सेंसेक्स चार प्रतिशत और निफ्टी तीन प्रतिशत की बढ़त में खुला, लेकिन एक घंटे के अंदर यह गिरावट में चला गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेसवार्ता की खबर से बाजार में आर्थिक पैकेज की उम्मीद बढ़ी और इसमें दुबारा अच्छी तेजी देखी गयी। हालाँकि पैकेज की घोषणा नहीं होने से बाद में इसकी बढ़त में कमी आयी। आईटी, टेक और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 13 फीसदी के करीब चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलिवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आठ प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान उठाया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 9,863.42 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 फीसदी यानी 8,877.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,413 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,337 में गिरावट और 923 में बढ़त रही जबकि 153 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स 1,074.99 अंक की तेजी के साथ 27,056.23 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 27,462.87 अंक तक पहुँच गया। हालाँकि बाद में यह 25,638.90 अंक तक उतर भी गया। आर्थिक पैकेज की उम्मीद में यह एक बार फिर 27,307 अंक तक चढ़ गया। हालाँकि पैकेज की घोषणा नहीं होने से अंत में यह गत दिवस की तुलना में 2.67 प्रतिशत ऊपर 26,674.03 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 238.05 अंक की मजबूती के साथ 7,848.30 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 8,036.95 अंक और निचला स्तर 7,511.10 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 2.51 फीसदी यानी 7,801.05 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ। विदेशों में अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.94 फीसदी, जापान का निक्की 5.70 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 3.67 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.10 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही और ब्रिटेन का एफटीएसई 3.79 प्रतिशत तथा जर्मनी का डैक्स 2.10 प्रतिशत टूटा।
Published

और पढ़ें