कारोबार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 329 अंक उछला

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 329 अंक उछला
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया और इस दौरान सेंसेक्स फिर से 35 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.17 अंक चमककर 35171.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94.10 अंक बढ़कर 10383 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही जिससे मिडकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 13258.44 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत उठकर 12630.28 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें आईटी 5.06 प्रतिशत, टेक 4.02 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.75 प्रतिशत, एनर्जी 1.76 प्रतिशत शामिल है। इस दौरान गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में रियलटी 1.10 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.16 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2865 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1651 हरे निशान में और 1069 लाल निशान में रहे जबकि 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.61 प्रतिश्रत, जर्मनी का डैक्स 1.15प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.13 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत शामिल है। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग 0.93 प्रतिशत शामिल है।
Published

और पढ़ें