कारोबार

नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 403 अंक उछला

ByNI Business Desk,
Share
नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 403 अंक उछला
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच रिएल्टी, सीडी और दूरसंचार समूहों में हुई तेज लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 46,666.46 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक की उछाल के साथ 13,682.70 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। जनवरी से यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढा़ने की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घोषणा से निवेशकों ने कंपनी में जमकर निवेश किया। कंपनी के शेयरों के दाम आज 1.89 प्रतिशत बढ़ गये और यह सेंसेक्स की सबसे कमाऊ कंपनी साबित हुई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन और अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही जिससे विदेशी शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी तेजी में रहे। सेंसेक्स आज बढ़त में 46,573.31 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 46,704.97 अंक के दिवस के उच्चतम और 46,402.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की तूफानी बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में और नौ लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में 13,663.10 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 13,692.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,606.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.85 प्रतिशत की तेजी में 13,682.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी निवेशक मेहरबान रहे। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत यानी 154.04 अंक की तेजी में 17,887.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 155.96 अंक की बढ़त में 17,852.13 अंक पर बंद हुआ।
Published

और पढ़ें