कारोबार

विदेशी संकेतों से चढ़ा शेयर बाजार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

ByNI Business Desk,
Share
विदेशी संकेतों से चढ़ा शेयर बाजार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी
मुंबई। अमेरिका में जो बाइडन की जीत के परिणाम आने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी आई है। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर की भी शुरूआत आज जबरदस्त तेजी के साथ हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 42,534 के उपर चला गया जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं, निफ्टी भी 180 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 12,445 के उपर चला गया जोकि निफ्टी की अब तक की रिकॉर्ड उंचाई है। सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 632.83 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 42,525.89 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 171.25 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 12,434.80 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 380.91 अंकों की उछाल के साथ 42,273.97 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 42,534.06 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 135.85 अंकों की तेजी के साथ 12,399.40 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 12,445.20 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।
Published

और पढ़ें