कारोबार

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, नए रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, नए रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 46,373.34 तक उछला जो कि सेंसेक्स का एक नया रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार निफ्टी भी 80 अंकों की बढ़त बनाकर 13,597.50 तक चढ़ा जो कि नया रिकॉर्ड स्तर है। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 203.03 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 46,302.04 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 59.30 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 13,573.15 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 185.69 अंकों की तेजी के साथ 46,284.70 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 46,373.34 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 46,231.31 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 57.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,571.45 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,597.50 तक उछला, जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,556.40 रहा।
Published

और पढ़ें