Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल हुआ महंगा

Oil

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की तेजी के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल महंगा हो गया वहीं जिंसों में टिकाव रहा।

तेल-तिलहन (Oil-Oilseeds) : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 49 रिंगिट बढ़कर 3970 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.41 सेंट लुढ़ककर 45.32 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। सूरजमुखी तेल (Sunflower oil) 110 रुपये, सोया रिफाइंड 72 रुपये और पाम ऑयल 33 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन (Pulses) के बाजार में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मूंग दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज (Grains) : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Exit mobile version