कारोबार

तरुण बजाज ने आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार संभाला

ByNI Business Desk,
Share
तरुण बजाज ने आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार संभाला
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय में पुराने महारथी तरुण बजाज ने शु्क्रवार को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। मंत्रालय में उनकी वापसी ऐसे समय हुई है जब देश के आर्थिक हालात कोरोना वायरस की वजह से चिंताजनक बने हुए हैं। इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे। बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह मंत्रालय में अतनु चक्रवती का स्थान लेंगे। चक्रवर्ती बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए। मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तरुण बजाज ने आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय में जाने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे। वह वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक रह चुके हैं।वित्तीय सेवा विभाग में वह चार साल तक संयुक्त सचिव रहे। उनके पास बीमा क्षेत्र की जिम्मेदारी थी।
Published

और पढ़ें