कारोबार

टेक्नो ने लाँच किया किफायती स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन

ByNI Business Desk,
Share
टेक्नो ने लाँच किया किफायती स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने प्रीमियम फीचर वाला अपना किफायती स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो प्लस को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 6,299 रुपये है। कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि क्वाड कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज सीपीयू प्रोसेसर और एंड्रायड 9.0 गो संस्करण ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बैटरी है। 6.52 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में आठ एमपी को रियर और आठ एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसमें फेस ऑनलॉक , स्मार्ट फिंगप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर भी दिये गये हैं। इसमें दो जीबी रैम और 32 जीबी रॉम है। उसने कहा कि किफायती दाम में प्रीमियम फीचर की चाहत रखने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुये यह फोन लाँच किया गया है। इसका स्क्रीन बड़ा और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस ऑनलॉक जैसे फीचर भी दिये गये हैं।
Published

और पढ़ें