nayaindia देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.44 अरब डॉलर बढ़कर 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
कारोबार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.44 अरब डॉलर बढ़कर 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

ByNI Business Desk,
Share

Mumbai । स्वर्ण भंडार (gold reserves) में एक अरब dollars से अधिक की वृद्धि के दम पर देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 1.44 अरब dollars बढ़कर 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गत सात अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा (foreign currency) का देश का भंडार 1.44 अरब dollars बढ़कर 589.47 अरब dollars पर पहुंच गया। इस साल 29 जनवरी के बाद यह सबसे अधिक है।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि 07 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा (foreign currency) परिसंपत्ति 43.4 करोड़ dollars बढ़कर 546.49 अरब dollars पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.02 अरब dollars की बढ़त के साथ 36.48 अरब dollars पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के पास आरक्षित निधि 10 लाख dollars घटकर 4.99 अरब dollars और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख dollars की गिरावट के साथ 1.50 अरब dollars रहा।

इसे भी पढ़ें :-Corona Update : Congress के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद राजीव साटव का Corona से निधन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nine =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें