कारोबार

लगातार दूसरे दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

ByNI Business Desk,
Share
लगातार दूसरे दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार
मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच दिनभर की उठापटक के बाद आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। पीएसयू और धातु समूह की कंपनियों में रही लिवाली पर आईटी और टेक में हुई बिकवाली का दबाव रहा, जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक आज 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त में 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.15 प्रतिशत यानी 20.15 अंक की मामूली तेजी में 13,133.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज तेजी के साथ 44,902.02 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,953.01 अंक के दिवस के उच्चतम और 44,551.42 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 14.61 अंक की तेजी में 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में रहीं और 12 लाल निशान में रहीं। मारुति और ओएनजीसी के शेयरों में आज सर्वाधिक तेजी रही। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त में 13,215.30 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान यह 13,216.60 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,107.90 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 20.15 अंक की तेजी में 13,133.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियां बढ़त में और 15 गिरावट में रहीं।
Published

और पढ़ें