कारोबार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स आज 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर ढाई सप्ताह के निचले स्तर 31,371.12 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.65 अंक अर्थात् 0.46 फीसदी की टूटकर 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी है। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में सुबह एक समय सेंसेक्स 700 अंक से अधिक और करीब 200 अंक लुढ़क गया था। बाद में आईटीसी, एचडीएफसी और एनटीपीसी जैसे दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार की बढ़त काफी हद तक कम हुई। यूरोपीय बाजारों के हरे निशान में खुलने से घरेलू स्तर पर भी बाजार को समर्थन मिला। राइट्स इश्यू से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर छह फीसदी से अधिक टूट गये। कंपनी ने इसके लिए 14 मई की ‘रिकॉर्ड डेट’ तय की है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बाजार में निवेश धारणा लगातार दूसरे दिन कमजोर रही। इससे मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव पड़ा। बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत लुढ़ककर 11,411.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 फीसदी की गिरावट में 10,566.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी के शेयर करीब पौने छह प्रतिशत चढ़े। भारती एयरटेल और आईटीसी में चार फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। पिछले कारोबारी दिवस पर 31,561.22 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज 218.29 अंक की गिरावट के साथ 31,342.93 अंक पर खुला और दोपहर तक 30,844.66 अंक तक टूट गया। दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर इसने वापसी को कोशिश की, लेकिन कभी हरे निशान में नहीं लौट सका। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 31,536.89 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.60 फीसदी की गिरावट में 31,371.12 अंक पर बंद हुआ जो 24 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है। बीएसई में कुल 2,451 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इनमें 905 में लिवाली और 1,369 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 177 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। निफ्टी 70.35 अंक टूटकर 9,168.85 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह भी 9,043.95 अंक तक लुढ़क गया। बीच कारोबार में कुछ देर के लिए हरे निशान में लौटता हुआ यह 9,240.85 अंक तक चढ़ने में कामयाब रहा। अंतत: 0.46 प्रतिशत टूटकर 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। यह 24 अप्रैल के बाद का इसका भी निचला स्तर है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 के शेयर हरे निशान में रहे जबकि शेष 18 में गिरावट रही। अधिकतर एशियाई बाजार गिरावट में बंद हुये। हांगकांग का हैंगसेंग 1.45 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.12 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.89 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.38 फीसदी मजबूत हुआ।
Published

और पढ़ें