कारोबार

दिसंबर में टीवीएस मोटर की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़ी

ByNI Business Desk,
Share
दिसंबर में टीवीएस मोटर की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़ी
चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने आज कहा कि उसने पिछले महीने बिक्री में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 इकाइयां (215,619 दो पहिया वाहन, 15,953 तीन पहिया) बेची, जबकि उसने इसी महीने 2019 में 272,084 इकाइयां (258,239 दो पहिया वाहन, 13,845 तीन पहिया) बेची थी। टीवीएस मोटर के अनुसार, निर्यात में पिछले महीने 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल निर्यात 94,269 यूनिट्स की हुई, जो दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों से ज्यादा रही। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, 9.52 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान पिछले साल 7.73 लाख यूनिट की बिक्री हुई। कंपनी के तिपहिया वाहनों ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में यह 0.48 लाख इकाई थी।
Published

और पढ़ें