कारोबार

वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 17 साल के निचले स्तर पर

ByNI Business Desk,
Share
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 17 साल के निचले स्तर पर
लंदन। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल का भाव करीब 25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। यह 2003 के बाद का न्यूनतम भाव है। कोरोना वायरस संकट से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है। इससे तेल की कीमतें घटी हैं। डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल की दर 25.08 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी और बाद में हल्के सुधार के साथ 25.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही थी। यह मंगलवार के बंद स्तर से 5.19 प्रतिशत नीचे है। ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल का भाव तीन प्रतिशत गिरकर 27.88 डॉलर प्रति बैरल रही।
Published

और पढ़ें