कारोबार

थोक मुद्रास्फीति की दर घटकर 3. 21 प्रतिशत पर

ByNI Business Desk,
Share
थोक मुद्रास्फीति की दर घटकर 3. 21 प्रतिशत पर
नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मांग घटने से गत मई में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 3.21 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले कई महीनों से लॉकडाउन के कारण बाजार में गतिविधियां धीमी हुई है। इसके कारण न केवल मांग में कमी आई है बल्कि आंकड़ों का संग्रहण भी बाधित हुआ है। इस अवधि में सभी आंकड़े ऑनलाइन एकत्रित किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष मई के दौरान मुद्रास्फीति की दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। अप्रैल 2020 के आंकड़े सरकार ने जारी नहीं किए हैं । मार्च 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.42 प्रतिशत रही थी।
Published

और पढ़ें