Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

थोक महंगाई दर 16 महीने के उच्चतम स्तर पर

Vegetables

नई दिल्ली। खाने पीने की वस्तुओं में आई तेजी के कारण थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई (Inflation) जून 2024 में लगातार चौथे महीने बढ़त में रही और यह 16 महीने के उच्चतम स्तर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों तथा विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में आई तेजी के कारण यह वृद्धि हुई है। थोक मुद्रास्फीति (Inflation) मई में 2.61 प्रतिशत थी। जून 2023 में यह शून्य से 4.18 प्रतिशत नीचे रही थी।

मंत्रालय ने कहा कि जून 2024 में मुद्रास्फीति (Inflation) बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के विनिर्माण, कच्चे रसायन तथा प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, अन्य विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि रही।

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति (Inflation) जून में 10.87 फीसदी बढ़ी, जबकि मई में यह 9.82 प्रतिशत थी। सब्जियों की महंगाई दर जून में 38.76 प्रतिशत रही, जो मई में 32.42 प्रतिशत थी। प्याज की महंगाई दर 93.35 प्रतिशत रही, जबकि आलू की महंगाई (Inflation) दर 66.37 प्रतिशत रही। दालों की महंगाई दर जून में 21.64 प्रतिशत रही। ईंधन और बिजली क्षेत्र में मुद्रास्फीति 1.03 प्रतिशत रही, जो मई में 1.35 प्रतिशत से थोड़ी कम है।

Exit mobile version