कारोबार

भारत को विश्व बैंक देगा एक अरब डॉलर

ByNI Business Desk,
Share
भारत को विश्व बैंक देगा एक अरब डॉलर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के देश में तेजी से फैलने के बीच विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। विश्व बैंक के भारत में कंट्री निदेशक जुनैद अहमद ने यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने इसको अनुमोदित कर दिया है। निदेशक मंडल ने इसके लिए भारत में एक परियोजना को मंजूरी दी है जो एक अरब डॉलर की है। उन्होंने कहा कि इन राशि का कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच, संपर्क में आने वालों का पता लगााने और प्रयोगशाला निदान में उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही इससे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीद और नए अलगाव वार्डों की स्थापना भी किया जाएगा। इमरजेंसी फंडिंग विश्व बैंक द्वारा कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रहे दुनिया भर के विकासशील देशों के लिए सहायता अभियानों के पहले चरण का हिस्सा है।
Published

और पढ़ें