कारोबार

शाओमी ने लांच किए नए मी ड्यूल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन

ByNI Business Desk,
Share
शाओमी ने लांच किए नए मी ड्यूल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन
बेंगलुरु। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी शाओमी इंडिया ने अपने ऑडियो उत्पादों की श्रेणी का विस्तार करते हुये नए मी ड्यूल-ड्राइवर इन-इयर इयरफोन लांच किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारत में अधिकांश लोगों का जीवन काफी भागदौड़ भरा हो चूका है, कंटेंट को भी आते-जाते ही सुना जाता है। ज्यादातर इयरफोन में सिंगल डायनामिक ड्राइवर होता है, जबकि मी ड्यूल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन्स अलग-अलग फ्रीक्वेंसी की रेंज को अलग करके ड्यूल डायाफ्राम ड्राइवर के जरिए आवाज का और अधिक संपूर्ण अनुभव देते हैं। ग्राहकों की ऑडियो जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए बास, ट्रेबल और मिड्स के साथ इन इयरफोन को डिज़ाइन किया गया है। उसने कहा कि मी ड्यूल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन ब्लू और ब्लैक दो रंग में हैं। 799 रुपये कीमत के ये इयरफोन कंपनी की वेबसाइट, मी होम्स और अमेज़न पर 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे।
Published

और पढ़ें