• इजराइल बनाम हमास के झगड़े की जड़ क्या?

    जिस जगह आज इजराइल है वहां 1948 में फिलीस्तीनी मुसलमान ही बहुसंख्या में थे। यूएन ने 48 फीसदी मुसलमानों को वइजराइलको 44 फीसदी जमीन दी। तब से मुसलमान यह कहते आए हैं किइजराइल उनकी जगह को खाली करें क्योंकि यह देश उनका है। मगरइजराइलपूरी जमीन को अपना मानता है। सबसे बड़ी समस्या यह हुई कि जिस गाजा पट्टी को लेकर विवाद चल रहा है उसमें यरूशलम भी आता हैं। यरूशलम में मुसलमानों कीतीसरे सबसे पवित्र स्थान अल अक्सा मस्जिद है। इसी के साथ साथ ईसाईयों के पवित्र स्थल भी हैं तो यहूदियों का मंदिर भी है। जब से फिलस्तीनी हमास...